Recent Updates
-
CM Vishnudev Say:“भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो खैर नहीं” CM ने कलेक्टर-SP को दिखाए कड़े तेवर, कहा-अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए, गुंडागर्दी ना हो ये एसपी सुनिश्चित करें
CM Vishnudev Say:रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर एसपी की कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौजूद है, साथ ही साथ आईजी और कमिश्नर भी कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े हुए हैं। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़े तेवर दिखाये। उन्होंने कलेक्टरों को दो टूक कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों के मुद्दे पर संजीदगी दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं।
CM Vishnudev Say:मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाये जाए, वहीं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें, कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदलने की नसीहत भी मुख्यमंत्री ने दी है।
CM Vishnudev Say:वही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कड़े तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारियों पर कहा कि पुलिस और प्रशासन के कामों पर वो स्वयं नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर, एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि नागरिकों के काम समय सीमा के भीतर होने चाहिए।
CM Vishnudev Say:कलेक्टर एसपी की तारीफ जनता के द्वारा शासन तक पहुंचनी चाहिए, डीएमएफ का उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए होना चाहिए, पहले डीएमएफ का बहुत दुरुपयोग हुआ है,डीएमएफ का दुरुपयोग होने पर सख्त कार्रवाई होगी।
Source: https://newsplus21.com/cm-vishnudev-say-it-is-no-good-if-we-get-complaint-of-corruption-cm-showed-strict-attitude-to-collector-sp/CM Vishnudev Say:“भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो खैर नहीं” CM ने कलेक्टर-SP को दिखाए कड़े तेवर, कहा-अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए, गुंडागर्दी ना हो ये एसपी सुनिश्चित करें CM Vishnudev Say:रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर एसपी की कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौजूद है, साथ ही साथ आईजी और कमिश्नर भी कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े हुए हैं। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़े तेवर दिखाये। उन्होंने कलेक्टरों को दो टूक कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों के मुद्दे पर संजीदगी दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं। CM Vishnudev Say:मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाये जाए, वहीं राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करें, कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था को तत्काल बदलने की नसीहत भी मुख्यमंत्री ने दी है। CM Vishnudev Say:वही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कड़े तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारियों पर कहा कि पुलिस और प्रशासन के कामों पर वो स्वयं नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर, एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि नागरिकों के काम समय सीमा के भीतर होने चाहिए। CM Vishnudev Say:कलेक्टर एसपी की तारीफ जनता के द्वारा शासन तक पहुंचनी चाहिए, डीएमएफ का उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए होना चाहिए, पहले डीएमएफ का बहुत दुरुपयोग हुआ है,डीएमएफ का दुरुपयोग होने पर सख्त कार्रवाई होगी। Source: https://newsplus21.com/cm-vishnudev-say-it-is-no-good-if-we-get-complaint-of-corruption-cm-showed-strict-attitude-to-collector-sp/NEWSPLUS21.COMCM Vishnudev Say:“भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो खैर नहीं” CM ने कलेक्टर-SP को दिखाए कड़े तेवर, कहा-अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए, गुंडागर्दी ना हो ये एसपी सुनिश्चित करेंCM Vishnudev Say:रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर एसपी की कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौजूद है, साथ ही साथ0 Comments 0 Shares 213 Views 0 ReviewsPlease log in to like, share and comment! -
#Chief_Minister #Arvind_Kejriwal: #ED के सामने पेश होने के लिए सीएम केजरीवाल ने मांगी नई तारीख, अब तक जारी हो चुके 8 समन, केजरीवाल पर क्या है आरोप, पढ़िए खबर
#Chief_Minister_Arvind_Kejriwal: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में ईडी के आठवें समन पर भी आज पेश नहीं होंगे। हालंकि केजरीवाल पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे।
Chief Minister Arvind Kejriwal: उन्होंने कहा है कि यह समन गैरकानूनी है। लेकिन मैं आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है।
Read more: https://newsplus21.com/chief-minister-arvind-kejriwal-cm-kejriwal-asked-for-a-new-date-to-appear-before-ed-8-summons-have/#Chief_Minister #Arvind_Kejriwal: #ED के सामने पेश होने के लिए सीएम केजरीवाल ने मांगी नई तारीख, अब तक जारी हो चुके 8 समन, केजरीवाल पर क्या है आरोप, पढ़िए खबर #Chief_Minister_Arvind_Kejriwal: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में ईडी के आठवें समन पर भी आज पेश नहीं होंगे। हालंकि केजरीवाल पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। Chief Minister Arvind Kejriwal: उन्होंने कहा है कि यह समन गैरकानूनी है। लेकिन मैं आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं। अरविंद केजरीवाल ने ईडी से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। Read more: https://newsplus21.com/chief-minister-arvind-kejriwal-cm-kejriwal-asked-for-a-new-date-to-appear-before-ed-8-summons-have/NEWSPLUS21.COMChief Minister Arvind Kejriwal: ED के सामने पेश होने के लिए सीएम केजरीवाल ने मांगी नई तारीख, अब तक जारी हो चुके 8 समन, केजरीवाल पर क्या है आरोप, पढ़िए खबरChief Minister Arvind Kejriwal: नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में ईडी के आठवें समन पर भी आज पेश नहीं होंगे। हालंकि0 Comments 0 Shares 301 Views 0 Reviews -
Lok Sabha Elections 2024: तीन राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आम आदमी पार्टी की बैठक 13 को, इंडिया गठबंधन को झटका देगी आप
नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 13 फरवरी को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक करेगी। पार्टी के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Lok Sabha Elections 2024: इससे पहले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में साझेदार कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर वार्ता के लंबे समय तक खिंचने से नाराजगी का संकेत देते हुए आप ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुवाहाटी समेत असम की तीन सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी।
Read more: https://newsplus21.com/lok-sabha-elections-2024-aam-aadmi-party-meeting/
Lok Sabha Elections 2024: तीन राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आम आदमी पार्टी की बैठक 13 को, इंडिया गठबंधन को झटका देगी आप नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 13 फरवरी को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक करेगी। पार्टी के एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Lok Sabha Elections 2024: इससे पहले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में साझेदार कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर वार्ता के लंबे समय तक खिंचने से नाराजगी का संकेत देते हुए आप ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुवाहाटी समेत असम की तीन सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी। Read more: https://newsplus21.com/lok-sabha-elections-2024-aam-aadmi-party-meeting/NEWSPLUS21.COMLok Sabha Elections 2024: तीन राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए आम आदमी पार्टी की बैठक 13 को, इंडिया गठबंधन को झटका देगी आपनई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी गुजरात, हरियाणा और गोवा के लिए आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए 13 फरवरी को अपनी0 Comments 0 Shares 259 Views 0 Reviews -
Up-to-the-Minute: Latest News on Newsplus21Dive into the heartbeat of real-time information with Newsplus21's "Up-to-the-Minute," where being informed is not just a choice but a seamless experience. As events unfold across the globe, our commitment to immediacy ensures you are not merely a spectator but an active participant in the unfolding narrative of our times. "Up-to-the-Minute" is your dedicated portal to the latest news,...0 Comments 0 Shares 567 Views 0 Reviews
-
Rajim News: धर्म -धरा राजिम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का हैं गहरा नाता
#Rajim_News: गरियाबंद -राजिम-नवापारा । #अयोध्या में #रामलला के #प्राण_प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। कलश में लेकर आए अक्षत का हर घर वितरण हो रहा है तथा उन्हें आमंत्रित भी किया जा रहा है जिसके चलते धर्म-कर्म का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक धर्म नगरी राजिम में भगवान रामचंद्र वनवास काल के दौरान महर्षि लोमस से मिलने के लिए त्रेता युग में नदी मार्ग से होते हुए त्रिवेणी संगम पहुंचे हुए थे .
Rajim News: उन्होंने तट पर स्थित आश्रम में महर्षि लोमस से मिले और कमलक्षेत्र में ही चौमासा व्यतीत किया था। डां. मन्नूलाल यदु अपने लेख में लिखा हैं कि रामचंद्र चौमासा रुककर यहां उपस्थित आसुरी शक्तियों का समूल नाश किया था। उनके साथ भाई लक्ष्मण और अर्धांगिनी देवी सीता मौजूद थे। वह तुरतुरिया, शिवरीनारायण, खरौद, मल्हार, सिरपुर, आरंग होते हुए फिंगेश्वर के मांडव्य ऋषि आश्रम से राजिम आए और पंचकोशीय यात्राएं की। रामचंद्र के अतरमरा के अत्रि आश्रम पहुंचने की भी जानकारी मिलती है। वह सिरक्ट्टी होते हुए धमतरी के मधुबन से होकर दक्षिण की ओर निकल पड़े थे।
Read more: https://newsplus21.com/rajim-news-maryada-purushottam-lord-shri-ram-has-a-deep-connection-with-religion-dhara-rajim/Rajim News: धर्म -धरा राजिम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का हैं गहरा नाता #Rajim_News: गरियाबंद -राजिम-नवापारा । #अयोध्या में #रामलला के #प्राण_प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। कलश में लेकर आए अक्षत का हर घर वितरण हो रहा है तथा उन्हें आमंत्रित भी किया जा रहा है जिसके चलते धर्म-कर्म का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक धर्म नगरी राजिम में भगवान रामचंद्र वनवास काल के दौरान महर्षि लोमस से मिलने के लिए त्रेता युग में नदी मार्ग से होते हुए त्रिवेणी संगम पहुंचे हुए थे . Rajim News: उन्होंने तट पर स्थित आश्रम में महर्षि लोमस से मिले और कमलक्षेत्र में ही चौमासा व्यतीत किया था। डां. मन्नूलाल यदु अपने लेख में लिखा हैं कि रामचंद्र चौमासा रुककर यहां उपस्थित आसुरी शक्तियों का समूल नाश किया था। उनके साथ भाई लक्ष्मण और अर्धांगिनी देवी सीता मौजूद थे। वह तुरतुरिया, शिवरीनारायण, खरौद, मल्हार, सिरपुर, आरंग होते हुए फिंगेश्वर के मांडव्य ऋषि आश्रम से राजिम आए और पंचकोशीय यात्राएं की। रामचंद्र के अतरमरा के अत्रि आश्रम पहुंचने की भी जानकारी मिलती है। वह सिरक्ट्टी होते हुए धमतरी के मधुबन से होकर दक्षिण की ओर निकल पड़े थे। Read more: https://newsplus21.com/rajim-news-maryada-purushottam-lord-shri-ram-has-a-deep-connection-with-religion-dhara-rajim/NEWSPLUS21.COMRajim News: धर्म -धरा राजिम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का हैं गहरा नाता, त्रेतायुग में प्रभु रामचंद्र चौमासा कमलक्षेत्र में बिताया, इसी दरमियान देवी सीता ने त्रिवेणी संगम नदी में स्नान का बालू से बनाया शिवलिंगRajim News: उन्होंने तट पर स्थित आश्रम में महर्षि लोमस से मिले और कमलक्षेत्र में ही चौमासा व्यतीत किया था। डां. मन्नूलाल यदु अपने लेख में लिखा हैं कि रामचंद्र0 Comments 0 Shares 257 Views 0 Reviews -
Balod News: युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप: काम से लौट रही युवती को नशेड़ियों ने बनाया हवस का शिकार
Balod News:बालोद। बालोद जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती फैंसी स्टोर में काम करती थी। रात को वह काम से वापस घर लौट रही थी, तभी नशे में धुत्त बदमाश युवकों ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये।
Balod News:उधर इस घटना के बाद बदहवाश युवती अर्धनग्न हालत में आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर जा रही थी, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
#Balod_News: #गैंगरेप की ये वारदात बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती फैंसी स्टोर में काम करती थी। रोज की तरह वह दुकान में काम करने के बाद रात के वक्त अपने दोस्त के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में नशे में धुत्त 3 युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। रास्तें में सुनसान इलाका आते ही तीनों आरोपियों ने युवती के दोस्त के साथ मारपीट करने क बाद लड़की को बंधक बना लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।
#gangrape #rape #crime
Read more: https://newsplus21.com/balod-news-girl-held-hostage-and-gangraped-drug-addicts-made-the-girl-returning-from-work-a-victim-of-lust/Balod News: युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप: काम से लौट रही युवती को नशेड़ियों ने बनाया हवस का शिकार Balod News:बालोद। बालोद जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती फैंसी स्टोर में काम करती थी। रात को वह काम से वापस घर लौट रही थी, तभी नशे में धुत्त बदमाश युवकों ने उसे बंधक बनाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। Balod News:उधर इस घटना के बाद बदहवाश युवती अर्धनग्न हालत में आत्महत्या करने रेलवे ट्रैक पर जा रही थी, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। #Balod_News: #गैंगरेप की ये वारदात बालोद जिला के गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती फैंसी स्टोर में काम करती थी। रोज की तरह वह दुकान में काम करने के बाद रात के वक्त अपने दोस्त के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में नशे में धुत्त 3 युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। रास्तें में सुनसान इलाका आते ही तीनों आरोपियों ने युवती के दोस्त के साथ मारपीट करने क बाद लड़की को बंधक बना लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। #gangrape #rape #crime Read more: https://newsplus21.com/balod-news-girl-held-hostage-and-gangraped-drug-addicts-made-the-girl-returning-from-work-a-victim-of-lust/NEWSPLUS21.COMBalod News: युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप: काम से लौट रही युवती को नशेड़ियों ने बनाया हवस का शिकारBalod News:बालोद। बालोद जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।0 Comments 0 Shares 280 Views 0 Reviews -
Share Market today : शेयर मार्केट में सुनामी, सेंसेक्स 1129 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी रिकार्ड गिरावट,15 मिनट में निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़
मुंबई/नई दिल्ली। #Share_Market today: #भारतीय_शेयर_मार्केट में आज सुनामी आ गई है। कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार 17 जनवरी #सेंसेक्स 1129 अंकों की भारी गिरावट के साथ 71998 के स्तर पर खुला। जबकि, #निफ्टी 21447 के स्तर पर। गिरावट की इस सुनामी में केवल 15 मिनट में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए के झटका लगा है।
Share Market today: मार्च में #अमेरिकी_फेडरल_रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने के बीच ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट रही, जबकि #अमेरिकी_शेयर_मार्केट भी लाल निशान में बंद हुए।
Share Market today: शेयर मार्केट की गिरावट में आईटी की दिग्गज कंपनियों के शेयर चमक रहे हैं। जबकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज गोता लगा रहे हैं। #टीसीएस, #एचसीएल_टेक, #टेक_महिंद्रा, #इन्फोसिस में 0.56 फीसद से 1.09 फीसद तक की तेजी है।
Read more: https://newsplus21.com/share-market-today-tsunami-in-the-share-market-se/Share Market today : शेयर मार्केट में सुनामी, सेंसेक्स 1129 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी रिकार्ड गिरावट,15 मिनट में निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़ मुंबई/नई दिल्ली। #Share_Market today: #भारतीय_शेयर_मार्केट में आज सुनामी आ गई है। कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार 17 जनवरी #सेंसेक्स 1129 अंकों की भारी गिरावट के साथ 71998 के स्तर पर खुला। जबकि, #निफ्टी 21447 के स्तर पर। गिरावट की इस सुनामी में केवल 15 मिनट में ही निवेशकों के 2 लाख करोड़ रुपए के झटका लगा है। Share Market today: मार्च में #अमेरिकी_फेडरल_रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने के बीच ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से एशियाई बाजारों में ज्यादातर गिरावट रही, जबकि #अमेरिकी_शेयर_मार्केट भी लाल निशान में बंद हुए। Share Market today: शेयर मार्केट की गिरावट में आईटी की दिग्गज कंपनियों के शेयर चमक रहे हैं। जबकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज गोता लगा रहे हैं। #टीसीएस, #एचसीएल_टेक, #टेक_महिंद्रा, #इन्फोसिस में 0.56 फीसद से 1.09 फीसद तक की तेजी है। Read more: https://newsplus21.com/share-market-today-tsunami-in-the-share-market-se/NEWSPLUS21.COMShare Market today : शेयर मार्केट में सुनामी, सेंसेक्स 1129 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी रिकार्ड गिरावट,15 मिनट में निवेशकों के डूबे 2 लाख करोड़मुंबई/नई दिल्ली। Share Market today: भारतीय शेयर मार्केट में आज सुनामी आ गई है। कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार 17 जनवरी सेंसेक्स 1129 अंकों की भारी गिरावट0 Comments 0 Shares 254 Views 0 Reviews -
Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha: आज अयोध्या भ्रमण पर निकलेगी बालस्वरूप रामलला की प्रतिमा, जलयात्रा, तीर्थ पूजा और सुवासिनी पूजा होगी
#अयोध्या। #Ayodhya #Ram_Lalla #Pran_Pratishtha: अयोध्या में #रामलला के #प्राण_प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का बुधवार को तीसरा दिन है। प्रभु राम के बालस्वरूप रामलला की नवनिर्मित प्रतिमा आज मंदिर परिसर में लाई जाएगी। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि रामलला को परिसर का भ्रमण कराया जाएगा, इसके बाद गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। दोपहर 1:20 बजे के बाद जलयात्रा, तीर्थ पूजा, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजा, वर्धिनी पूजा, कलश यात्रा और प्रसाद वितरण होगा।
Read more: https://newsplus21.com/ayodhya-ram-lalla-pran-pratishtha-today-statue-of/
Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha: आज अयोध्या भ्रमण पर निकलेगी बालस्वरूप रामलला की प्रतिमा, जलयात्रा, तीर्थ पूजा और सुवासिनी पूजा होगी #अयोध्या। #Ayodhya #Ram_Lalla #Pran_Pratishtha: अयोध्या में #रामलला के #प्राण_प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का बुधवार को तीसरा दिन है। प्रभु राम के बालस्वरूप रामलला की नवनिर्मित प्रतिमा आज मंदिर परिसर में लाई जाएगी। आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने बताया कि रामलला को परिसर का भ्रमण कराया जाएगा, इसके बाद गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। दोपहर 1:20 बजे के बाद जलयात्रा, तीर्थ पूजा, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजा, वर्धिनी पूजा, कलश यात्रा और प्रसाद वितरण होगा। Read more: https://newsplus21.com/ayodhya-ram-lalla-pran-pratishtha-today-statue-of/NEWSPLUS21.COMAyodhya Ram Lalla Pran Pratishtha: आज अयोध्या भ्रमण पर निकलेगी बालस्वरूप रामलला की प्रतिमा, जलयात्रा, तीर्थ पूजा और सुवासिनी पूजा होगीअयोध्या। Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का बुधवार को तीसरा दिन है। प्रभु राम के बालस्वरूप रामलला की0 Comments 0 Shares 259 Views 0 Reviews -
Horoscope: जानें कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़े राशिफलHoroscope: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। आज बुधवार है और आज का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है। मेष राशि- आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। यात्रा पर जा सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों...0 Comments 0 Shares 532 Views 0 Reviews
-
CG NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा, कोरबा में 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड
महेश कुमार साहू/रायपुर । #CG_NEWS: #भारत_सरकार अंतर्गत #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा #कोरबा जिला वासियों के लिए कई सौगात लेकर आ रही है। कोरबा जिले में शहरी क्षेत्र के वार्डों सहित अब तक 338 ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाई जा चुकी है। दो लाख से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही हजारों हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब तक शिविर के माध्यम से 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का #आयुष्मान_कार्ड बन चुका है। लगभग 66 हजार लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही मौके पर उपचार तथा दवाइयां प्राप्त किये। यह शिविर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भी कर रही है।
Read more: https://newsplus21.com/cg-news-ayushman-cards-made-for-more-than-14-thous/CG NEWS: विकसित भारत संकल्प यात्रा, कोरबा में 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का बना आयुष्मान कार्ड महेश कुमार साहू/रायपुर । #CG_NEWS: #भारत_सरकार अंतर्गत #विकसित_भारत_संकल्प_यात्रा #कोरबा जिला वासियों के लिए कई सौगात लेकर आ रही है। कोरबा जिले में शहरी क्षेत्र के वार्डों सहित अब तक 338 ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाई जा चुकी है। दो लाख से अधिक लोग शामिल हो चुके हैं। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही हजारों हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब तक शिविर के माध्यम से 14 हजार से अधिक हितग्राहियों का #आयुष्मान_कार्ड बन चुका है। लगभग 66 हजार लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही मौके पर उपचार तथा दवाइयां प्राप्त किये। यह शिविर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भी कर रही है। Read more: https://newsplus21.com/cg-news-ayushman-cards-made-for-more-than-14-thous/0 Comments 0 Shares 301 Views 0 Reviews
More Stories